like or dislike essay Story – एक अध्यापक ने जिज्ञासा के चलते एक प्रयोग किया | उन्होंने सब विद्यार्थियों से कहा आप सब सहपाठियों के नाम लिखदे एक कागज पर जिन्हें आप नापसंद करते है जो आपको अच्छे नहीं लगते फिर कागज बंद करके मुझे दे देवें | मैं यह कागज किसी को नहीं दिखाऊंगा मैं सिर्फ उन नामो को ही देखना चाहता हूँ |
कागज अध्यापक के पास आ चुके थे उसने उन सभी का निरीक्षण किया सभी की सूची मैं कुछ न कुछ नाम थे लेकिन एक छात्र ऐसा था जिसकी सूची में लिखा था मैं किसी को नापसंद नहीं करता | अध्यापक बहुत खुश हुए सभी छात्रों के नाम एक दुसरे की सूची में थे पर उस छात्र का नाम किसी ने नहीं लिखा जो किसी को भी नापसंद नहीं करता था और सबके लिए प्रेमभाव और सद्भाव रखा था |